Mumbai Power Cut Updates : सरकार ने दिए जांच के आदेश, दो घंटे बाद Local Train शुरू | वनइंडिया हिंदी

2020-10-12 4

A sudden power cut problem has arisen in the country's financial capital Mumbai on Monday. Electricity disappeared in a large part of Mumbai. Lightning failed in Bandra, Colaba, Mahim area at 10 am. Grid failure also affected Mumbai local. Local stood up everywhere. The power supply is being smoothed again. Power has been restored in many places.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को अचानक से पॉवर कट की समस्या खड़ी हो गई है. मुंबई के एक बड़े हिस्से में बिजली गायब हो गई. बांद्रा, कोलाबा, माहिम इलाके में सुबह 10 बजे ही बिजली गुल हो गई. ग्रिड फेल होने का असर मुंबई लोकल पर भी पड़ा. जहां-तहां लोकल खड़ी हो गई. बिजली की आपूर्ति को फिर से सुचारू किया जा रहा है. कई जगह बिजली बहाल हो गई है.

#MumbaiPowerCut #GridFailure #oneindiahindi